रायपुर, 29 दिसंबर: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कार का एक्सीडेंट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मंत्री साहू अपनी गाड़ी में रायपुर से दिल्ली की ओर यात्रा कर रहे थे, तभी चंदेली (दामाखेड़ा) के पास उनकी कार CG04M7200 किसी रॉड से टकरा गई।
हादसे के दौरान गाड़ी का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, मंत्री साहू और गाड़ी में मौजूद अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सुरक्षा बलों और जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, और मंत्री साहू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।


