Sunday, December 28, 2025

Mathura Accident : मुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले, 66 घायल अस्पताल भेजे गए

Mathura Accident , मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहनों के बीच एक के बाद एक टक्कर होती चली गई। हादसे में 7 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 66 से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मनरेगा की जगह ‘G RAM G’ लाने की तैयारी, 125 दिन रोजगार की गारंटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरे के कारण सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग सका और अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रही बसें और कारें एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद कुछ बसों और कारों में आग लग गई, जिससे अंदर फंसे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

 दुर्घटनाग्रस्त बसों में मानव अंग फंसे हुए दिखाई दिए, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, एक युवक ने दावा किया कि उसने खुद एक बस के अंदर से 8 से 9 शव बाहर निकाले हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मथुरा और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार मानी जा रही है।

.

Recent Stories