Monday, December 8, 2025

शिवरीनारायण बॉम्बे मार्केट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण स्थित बॉम्बे मार्केट में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिवाली पर्व और जीएसटी 2.0 के बाद बाजार में लौटी रौनक अचानक मातम में बदल गई, जब मार्केट की 4 बड़ी दुकानों सहित कई छोटी दुकानों में भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे अचानक धुएं और लपटों ने बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश और मायूसी का माहौल है।

.

Recent Stories