Monday, December 8, 2025

massive fire: फेस्टिव सीजन से पहले कारोबार को लगा झटका, आग ने छीनी व्यापारियों की मुस्कान

शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), 7 अक्टूबर 2025: दिवाली से पहले बाजारों में जहां रौनक लौट रही थी, वहीं जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र में स्थित बॉम्बे मार्केट में मंगलवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से व्यापारियों की खुशियां मातम में बदल गईं। इस हादसे में इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ी और शू हाउस समेत कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने की दलों से अपील– संसद में संवाद को दें प्राथमिकता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। आग सबसे पहले चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स में लगी और फिर तेजी से कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी सेंटर और बॉम्बे शू हाउस तक फैल गई। आग की लपटों ने आसपास की कई छोटी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें जूते-चप्पल, चूड़ी, और प्लास्टिक सामान की दुकानें शामिल थीं।

leader of opposition: आदिवासी नेता ननकीराम के पक्ष में उतरे चरणदास, कहा उनके साथ व्यवहार अनुचित

स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बुधवार सुबह तक भी उसे पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका था।

व्यापारियों की मेहनत पल भर में राख

घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने बताया कि वे दिवाली और आगामी त्योहारों के लिए भारी मात्रा में स्टॉक मंगवा चुके थे। ऐसे में अधिकांश दुकानों में लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया। एक अनुमान के मुताबिक कुल मिलाकर ₹50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

.

Recent Stories