कोरबा। BALCO के GAP (ग्रीन एनोड प्लांट) में सोमवार को अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे औद्योगिक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। नियमित कार्य के दौरान तेज आवाज के साथ हुए इस धमाके के बाद प्लांट के भीतर घना धुआं फैल गया, जिससे कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर भागने लगे।
3 कर्मचारी घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार
प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल कंपनी के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी कर्मचारियों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने ऐसे बताया घटना का मंजर
प्लांट में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अचानक अत्यधिक तेज आवाज हुई और कुछ ही सेकंड में मशीनरी क्षेत्र से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया, जिससे कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
प्रभावित क्षेत्र सील, तकनीकी टीम जांच में जुटी
धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा दल ने मौके पर पहुंचकर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया। तकनीकी एक्सपर्ट्स की टीम ने हादसे के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है, हालांकि स्पष्ट कारण जांच के बाद ही सामने आएगा।
प्लांट में तनाव, BALCO प्रबंधन का बयान अभी तक नहीं
घटना के बाद प्लांट में तनाव का माहौल बना हुआ है। कर्मचारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है। वहीं BALCO प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
स्थिति नियंत्रण में, सुरक्षा टीमें सतर्क
फिलहाल सुरक्षा कर्मी और तकनीकी विशेषज्ञ स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में करने में जुटे हुए हैं। प्लांट के अन्य हिस्सों में काम सामान्य रूप से जारी है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है।


