Monday, July 28, 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे कई सपा नेता, अब प्रवक्ता सुनील साजन बोले- हटा दी जाएं रामचरितमानस की ऐसी चौपाइयां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर विवाद गर्माया हुआ है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के समर्थन में कई सपा नेता आ गए हैं. सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा, पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति, सपा नेता लालजी पटेल के बाद अब सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने स्वामी के बयान का समर्थन किया है.

सपा प्रवक्ता ने तुलसीदास की उन चौपाइयों को हटाने की मांग की, जिनको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था. हालांकि इससे पहले सपा के शुद्र हूं वाले पोस्टर को लेकर सपा प्रवक्ता बयानबाजी कर चुके हैं. सुनील साजन ने कहा था जब धर्मग्रंथों में लिखा है कि चार प्रमुख वर्ग है, पहला क्षत्रिय, दूसरा ब्राह्मण, तीसरा वैश्य और चौथा शुद्र, तो इसमें शूद्र होने पर गर्व करने में कौन सी दिक्कत है.

बतादें कि इससे पहले रानीगंज के सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने तुलसीदास को भेदभाव, उंचनीच, छुआछूत, गैरबराबरी की मानसिकता से ग्रसित बताया है. सपा नेता लालजी पटेल ने भी बड़ा आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि होलिका दहन के दिन रामचरितमानस की प्रतियां जलाई जानी चाहिए. वहीं पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति भी मौर्य के बयान का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, रामचरितमानस में कुछ आपत्तिजनक पंक्तियां हैं, उन्हें सरकार हटा दे या फिर रामचरितमानस को ही बैन कर दिया जाए.रविवार की देर शाम करहल पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह सदन में सीएम योगी से पूछेंगे कि वे शूद्र हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि वे या सपा श्रीराम और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ नहीं है. लेकिन, मानस में जो लिखा है उसे नकारा नहीं जा सकता है. यह सवाल हमारा और आपका नहीं है.

.

Recent Stories