Monday, August 18, 2025

तमिलनाडु: अन्नामलाई समेत कई भाजपा नेता पुलिस हिरासत में, DMK पर बड़ा आरोप

तमिलनाडु की राजनीति में द्रमुक और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा ने शराब की खुदरा सरकारी दुकानों (TASMAC) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। हालांकि, इससे पहले सोमवार को ही तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने कथित 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के खिलाफ शहर में TASMAC के मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया था। बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस कथित घोटाले के बारे में दावा किया है। पुलिस ने सोमवार को अन्नामलाई को उनके समर्थकों के साथ उनके घर के पास से हिरासत में लिया है।

क्या है ईडी का आरोप?

ED का दावा है कि TASMAC के प्रबंधन में कई अनियमितताएं पता लगी हैं। इसमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेर और डिस्टिलरी कंपनियों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी लेनदेन शामिल हैं। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दावा किया था कि बीते 6 मार्च को TASMAC के कर्मचारियों, डिस्टिलरी के ऑफिस और संयंत्रों पर छापेमारी के बाद उसे ये सबूत मिले हैं।

.

Recent Stories