Wednesday, December 10, 2025

Mantralaya : मुख्य सचिव कार्यालय से हटाए गए OSD, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (CS) अमिताभ जैन के कार्यकाल के अंतिम दिन को देखते हुए, मुख्य सचिव कार्यालय (CS Office) में कार्यरत मातहत अधिकारी-कर्मचारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए जा रहे हैं।

theft in jewelery shop: ज्वेलरी दुकानदार की लापरवाही या शातिर चोर की चाल? जांच जारी

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से जारी आदेशों के अनुसार, उन कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी करीब पौने पांच वर्ष से मुख्य सचिव कार्यालय में अमिताभ जैन के साथ कार्यरत रहे हैं।

मुख्य बातें:

  • तबादलों की वजह: मुख्य सचिव अमिताभ जैन का आज (30 सितंबर) को अंतिम कार्य दिवस है, जिसके कारण उनके लंबे समय से जुड़े स्टाफ को बदला जा रहा है।
  • अवधि: तबादले की जद में वे कर्मचारी हैं जो लगभग पौने पांच वर्ष से CS ऑफिस में अपनी सेवाएँ दे रहे थे।
  • नए CS: अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद, विकासशील (IAS, 1994 बैच) छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। नए मुख्य सचिव के कार्यभार ग्रहण करने से पहले प्रशासनिक व्यवस्था में यह बदलाव किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि यह कदम नई प्रशासनिक टीम के लिए रास्ता साफ करने और राज्य सचिवालय में नई कार्य संस्कृति स्थापित करने की दिशा में उठाया गया है।

.

Recent Stories