गौरेला पेंड्रा मरवाही. गौरेला के स्टेट बैंक के सामने आज दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के साथ आरोपी दुर्गेश प्रजापति का प्रेम प्रसंग था. ब्रेकअप के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले का खुलासा एसपी भावना गुप्ता ने किया.एसपी भावना ने बताया कि वारदात के सात घंटे के भीतर ही आरोपी दुर्गेश प्रजापति को मरवाही के पास चिचगोहना के पास पकड़ा गया है. आरोपी का मृतिका के साथ प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच ब्रेकअप होने के बाद युवक अपने गिफ्ट और मोबाइल वापस लेने का दबाव बना रहा था. सुबह दुर्गेश हत्या की नीयत से आया था. गौरेला गोरखपुर फाटक से लड़की का पीछा कर रहा था. मौका मिलते ही उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया.

दिनदहाड़े छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ब्रेकअप के बाद वारदात को दिया अंजाम, पहले से शादीशुदा है आरोपी
.