Thursday, September 19, 2024

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यौन शोषण केस-एक्टर मोहनलाल का पहला बयान:हर चीज के लिए आर्टिस्ट एसोसिएशन पर आरोप लगाए जा रहे, पूरी इंडस्ट्री जवाबदेह

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मोहनलाल ने 27 अगस्त को मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। - Dainik Bhaskarमलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने पहली बार बात की है। उन्होंने कहा कि पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री इस रिपोर्ट के लिए जवाबदेह है।

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर सिर्फ मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) से सवाल पूछा जाना सही नहीं है। जहां तक पावर ग्रुप्स की बात है तो मुझे किसी पावर ग्रुप के बारे में पता नहीं। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मैंने हेमा कमेटी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मोहनलाल ने 27 अगस्त को AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद AMMA की कार्यकारी समिति ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसे लेकर मोहनलाल ने कहा कि हम में से कोई अपनी जिम्मेदारी से भागा नहीं है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories