Sunday, December 7, 2025

कोरबा में गोदाम में बड़ी चोरी, जेसीबी से दीवार तोड़कर 6 लाख रुपए का सामान पार

कोरबा, 10 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। सदर सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और ठेकेदार हाजी इखलाक खान असरफी के गोदाम में चोरों ने जेसीबी मशीन से दीवार तोड़कर लगभग 6 लाख रुपए के कीमती पुर्जे चोरी कर लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जेसीबी से तोड़ी गई गोदाम की दीवार

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्री रोड की है, जहां शनिवार रात करीब 2 बजे चोरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि चोर जेसीबी मशीन लेकर आए, बाउंड्री वॉल तोड़ी, और एचडीडी मशीन के महंगे पुर्जे लेकर फरार हो गए।

कुत्तों के भौंकने से हुआ शक, सुबह खुला राज

वारदात के दौरान आस-पास के लोगों को कुत्तों के भौंकने और मशीन की आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन उन्होंने सोचा कि गोदाम में कोई काम चल रहा है। सुबह जब गोदाम कर्मचारी पहुंचे, तब चोरी का खुलासा हुआ। उन्होंने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।

6 लाख रुपए के कीमती एचडीडी मशीन के पुर्जे चोरी

हाजी इखलाक खान का यह गोदाम ठेकेदारी से संबंधित उपकरणों का भंडारण स्थल है। चोरी हुए सामान में एचडीडी मशीन के कई महंगे पुर्जे शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

Recent Stories