मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नए साल से पहले सफेद जहर का निर्माण करने वाले माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध का टैंकर पकड़ा है। वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार ने बागचीनी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बांसी की पुलिया के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। वाहन से RM केमिकल, दीपक ड्राइड ग्लूकोज सिरप पाउडर के कट्टे सहित भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है।पिकअप वाहन के चालक का नाम पंजाब सिंह यादव बताया गया है। बागचीनी थाना पुलिस ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम और पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।


