Monday, December 8, 2025

लाल किला कार बम विस्फोट केस में बड़ी कार्रवाई: फरीदाबाद के शोएब की गिरफ्तारी, आतंकी उमर को दी थी पनाह—NIA की जांच में खुलासा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को दिल्ली स्थित लाल किले के बाहर हुए कार बम विस्फोट मामले में एक और महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। एजेंसी ने फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब को गिरफ्तार किया है, जो इस केस का सातवां आरोपी बताया जा रहा है।

आतंकी उमर को दी थी पनाह

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि शोएब ने विस्फोट के मुख्य आरोपी आतंकी उमर उन नबी को धमाके से कुछ समय पहले अपने घर में पनाह दी थी। इतना ही नहीं, उसने उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया था, जिससे उसके आतंकवादी प्लान को मदद मिली।

बालको ने मनाया वर्ल्ड क्वालिटी वीक, गुणवत्ता के नवाचार को दिया बढ़ावा

अब तक सात आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में इससे पहले NIA उमर के छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शोएब की गिरफ्तारी के साथ जांच में नई दिशा मिली है और एजेंसी को धमाके की साजिश से जुड़े और कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

धमाके में कई लोगों की मौत

10 नवंबर को हुए इस कार बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। राजधानी के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील क्षेत्रों में से एक में हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी थी।

जांच में तेज़ी

NIA अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि शोएब कितने समय से आतंकी उमर के संपर्क में था और क्या इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

.

Recent Stories