रांची। राजधानी रांची में 14 नवंबर की देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक कार धुर्वा डैम में गिर गई, जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जब वाहन तेज रफ्तार में टर्निंग लेते समय अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट नीचे डैम में जा गिरा।
हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
जिस वाहन से यह दुर्घटना हुई, वह एक व्हाइट स्विफ्ट डिजायर थी। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सरकारी ड्यूटी पर थे। मृतकों में शामिल हैं—
-
प्रिंसिपल जिला जज (जमशेदपुर) के दो बॉडीगार्ड
-
सरकारी ड्राइवर
स्थानीय पुलिस ने बताया कि तीनों शव डैम से बाहर निकाल लिए गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार:
-
तीनों पुलिसकर्मी आधी रात के बाद धुर्वा डैम रोड से गुजर रहे थे
-
कार तेज रफ्तार में थी
-
एक मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया
-
उसी दौरान कार सीधे डैम की ओर बढ़ी और लगभग 30 फीट नीचे पानी में जा समाई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू टीम ने रातभर चलाया अभियान
घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस, NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।
-
कार को बाहर निकालने में कई घंटे लगे
-
गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद किया गया
-
वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया
जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह हादसा तेज गति और नियंत्रण खोने की वजह से हुआ प्रतीत होता है।
-
आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
-
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी
इलाके में शोक और दहशत
यह दिल दहला देने वाला हादसा पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर गया। जिला जज कार्यालय और पुलिस विभाग ने तीनों कर्मियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


