रायपुर। जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी टक्कर हो गई।
मृतकों की पहचान डेमन साहू (40 वर्ष) और जितेंद्र ध्रुव (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों नवागांव के निवासी और आपस में दोस्त थे। जानकारी के मुताबिक, वे किसी काम से गांव से बाहर गए थे और रात करीब 9:15 बजे लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे बिना किसी संकेतक के खड़ा था और उसमें लोहे की छड़ें लदी हुई थीं। अंधेरे में बाइक सवारों की नजर न पड़ने से उनकी ट्रक के पिछले हिस्से से भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से गांव में शोक का माहौल है।