सक्ती। जिले के डभरा स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की घटना में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी लिफ्ट को करीब 75 फीट ऊपर तक जाना था, लेकिन जैसे ही वह 40 फीट की ऊंचाई तक पहुंची, अचानक नीचे गिर गई। हादसे में घायल मजदूरों को तुरंत उपचार के लिए फोर्टिंग हॉस्पिटल ले जाया गया है।
घटना की खबर लगते ही प्लांट के बाहर मजदूरों और उनके परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया है और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।


