Monday, December 8, 2025

CRIME : नौकरानी कर गई कांड, बंधक बनाकर 50 लाख के गहने और 7 लाख नगद लूट ले गए

जयपुर: जयपुर में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात लूट लिए. पुलिस के मुताबिक, लूट में एक सप्ताह पहले काम पर रखी गई नेपाली नौकरानी सावित्री शामिल है. उसने दो लोगों को बाहर से घर में घुसने दिया और वारदात के बाद उनके साथ फरार हो गई.
घटना डूंगरी थाना इलाके में सोनी अस्पताल के पास देवी नगर में हुई. यहां 75 वर्षीय मंजू कोठारी के घर में लूटपाट की गई. नौकरानी सावित्री के साथ बदमाशों ने मंजू कोठारी और उनके दो नौकरों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. फिर अलमारी से 7 लाख रुपए नकद और करीब 50 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए. वारदात के बाद सावित्री बदमाशों के साथ कैब में बैठकर फरार हो गई.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने 7 दिन पहले एक परिचित की सलाह पर नेपाली नौकरानी सावित्री को काम पर रखा था. उसने सोमवार रात करीब 11 बजे दरवाजा खोला और दो बदमाशों को घर में घुसने दिया. इस दौरान मंजू कोठारी और उनके दो नौकर अपने कमरों में थे. बदमाशों ने पहले दो नौकरों और फिर मंजू देवी के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया.
इसके बाद बदमाशों ने मंजू कोठारी के कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमें रखे 7 लाख रुपए नकद, करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान लूट लिया. ये बदमाश रात करीब 2 बजे घर से निकले और वारदात के बाद नौकरानी दो बदमाशों के साथ कैब में बैठकर चली गई. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
.

Recent Stories