Tuesday, December 9, 2025

Mahatma Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर मुख्यमंत्री साय ने पुष्पांजलि अर्पित की

Mahatma Gandhi Jayanti रायपुर, 2 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस सादगीपूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने दोनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Pahalgam Attack : स्वदेशी और स्वावलंबन: टैरिफ नीति के बीच वैश्विक निर्भरता को मजबूरी न बनने दें

सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी के विचार और उनके सिद्धांत आज भी सामाजिक सौहार्द और परिवर्तन के लिए मार्गदर्शक हैं। सत्य, अहिंसा और आत्मबल जैसे मूल्यों को जीवन में उतारना समय की माँग है। “गांधी जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि नैतिक शक्ति और अडिग संकल्प से बड़े से बड़े संघर्ष जीते जा सकते हैं,” उन्होंने कहा।

dearness allowance increased: वेतन में होगी सीधी बढ़ोतरी, महंगाई भत्ता बढ़ा 3%

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी देश की रीढ़ – सेना और किसान – को प्रोत्साहित करता है। शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा एक आदर्श हैं, जिन्हें अपनाकर हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए और दोनों नेताओं के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

.

Recent Stories