Sunday, December 7, 2025

Mahasamund Mob Lynching : ग्रामीणों ने चोर समझकर दलित की जान ली, मुक्तिधाम के पास मिला शव छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भीड़ का कहर, 50

महासमुंद, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पतेरापाली की बताई जा रही है।

चुनाव आयोग ने किया देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का ऐलान, दो चरणों में होगी प्रक्रिया

मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशल सहिस, निवासी ग्राम मोहबा के रूप में हुई है। उसका शव रविवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार रात गांव में किसी चोरी की घटना को लेकर हंगामा हुआ था। ग्रामीणों को शक था कि चोरी में कौशल सहिस का हाथ है। इसी शक के आधार पर कुछ लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।

.

Recent Stories