Sunday, December 7, 2025

Love Marriage Dispute: प्रेम विवाह विवाद में हत्या, दुर्ग पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

Love Marriage Dispute दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह के बाद हुए जश्न के दौरान खूनी विवाद हो गया। इस झगड़े में युवती के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक के छह दोस्तों को हिरासत में लिया है।

घटना मनेंद्र पटेल इलाके की बताई जा रही है, जहां एक युवक और युवती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। विवाह के कुछ दिन बाद युवक के घरवालों ने छोटा सा जश्न रखा, जिसमें उसके दोस्त भी शामिल हुए थे।

Bribery scandal: बाबू की शिकायत पर BMO गिरफ्तार, अब होगी विभागीय जांच

इसी दौरान युवती का भाई वहां पहुंच गया। पहले तो बातों-बातों में कहासुनी हुई, लेकिन मामला जल्दी ही हिंसक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के दोस्तों ने युवती के भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया। हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं।

Bilaspur Police : वीडियो में कैद हुई वसूली की घटना, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश और तकरार से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

.

Recent Stories