सुकमा : सुकमा के जंगलों में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे हैं और 17 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, अब इस मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जवान जंगल में मोर्चा संभाले हुए हैं। इस दौरान जवानों के हाथों में बंदूक दिखाई दे रहे हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वहीं, सुरक्षा बल के जवान नक्सली को घेरकर मारने की बात कह रहे हैं, जो स्पष्ट सुनाई दे रहा है।
बता दें कि नवरात्रि से एक दिल पहले यानि 29 मार्च को सुकमा जिले के गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं।