जांजगीर चांपा।’ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रविवार को हार्ट अटैक से एक ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर होटल में नाश्ता करने गया था। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। ड्राइवर की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शिवनारायण गढ़ेवाल (48) है, जो शांति नगर का रहने वाला था। वह नैला रोड के नवरंग होटल में नाश्ता कर रहा था। जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि 4 दिन पहले अंबिकापुर में भी चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से युवक की जान चली गई थी। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।