Sunday, December 7, 2025

Liquor Dispute: शराब खरीदने की जिद में टूटी मर्यादा, दो गुटों के बीच मारपीट

Liquor Dispute कोरबा (छत्तीसगढ़) — शनिवार रात टीपी नगर स्थित शराब दुकान के बाहर उस समय तनाव का माहौल बन गया जब शराब खरीदने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामूली बहस ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।

Best Apps to Buy Gold: GPay से लेकर Blinkit तक: इस धनतेरस ऐसे खरीदें डिजिटल गोल्ड

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब देसी और अंग्रेजी शराब दुकान बंद होने वाली थी। इस बीच, शराब खरीदने की होड़ में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जो हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट के बाद दोनों गुट मौके से फरार हो गए।

गवाहों ने बताया कि दुकान बंद होने के बावजूद कुछ युवक जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे और दुकानदारों के साथ गाली-गलौज तक करने लगे। गुस्साए युवकों ने दुकान के गेट पर लात मारकर तोड़फोड़ भी की।

ACB’s Major Action : एएसआई और पीएलवी 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शराब पीने का अड्डा बनी दुकान के बाहर की सड़क

घटना के दौरान दुकान के बाहर खुलेआम शराब पीते लोग नजर आए। आसपास चखना बेचने वाली कई दुकानें भी खुली थीं, जहां शराबियों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इंदिरा स्टेडियम के पास भी ठेले वालों द्वारा बिना रोक-टोक शराब परोसी जा रही थी।

रात 10 बजे के बाद एक महिला और पुरुष शराब की खाली बोतलें इकट्ठा करते देखे गए। उन्होंने बताया कि एक बोरी से ज्यादा बोतलें वे पहले ही जमा कर चुके हैं, और एक बोरी पहले ही ले जाकर बेच चुके हैं। इससे साफ है कि इलाके में खुलेआम शराब पी जा रही है और प्रशासन पूरी तरह बेखबर है।

.

Recent Stories