Saturday, December 27, 2025

Lawrence Bishnoi : रायपुर कारोबारी पर फायरिंग मामले में मयंक सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी

Lawrence Bishnoi , रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मयंक सिंह, देशभर में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बचपन का दोस्त है। छत्तीसगढ़ पुलिस अब उसे जल्द ही रायपुर लाने की तैयारी में जुट गई है। 24 दिसंबर को मयंक सिंह को रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके लिए अदालत ने उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है।

Draft Voter List : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार में आज जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, लाखों नामों में हो सकता है बदलाव

मयंक सिंह इस समय झारखंड की जेल में बंद है, जहां उसके खिलाफ दर्ज कई गंभीर मामलों के चलते वह न्यायिक हिरासत में रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह कुख्यात अमन साव गैंग का सक्रिय सदस्य है और झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी उसके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, मयंक सिंह पर रायपुर के एक बड़े कारोबारी और पीआर ग्रुप के कार्यालय पर गोली चलवाने का गंभीर आरोप है। इस फायरिंग की घटना के बाद से ही वह पुलिस के रडार पर था। जांच के दौरान उसके झारखंड में छिपे होने और वहां से अपराध संचालन की जानकारी सामने आई थी।

सूत्र बताते हैं कि मयंक सिंह का नाम कई संगठित अपराधों, रंगदारी वसूली और फायरिंग की घटनाओं में सामने आ चुका है। लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव गैंग से उसके कथित संबंधों के चलते इस मामले को और भी संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि मयंक सिंह अंतरराज्यीय गैंग नेटवर्क के जरिए छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीम उसे रायपुर लाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मयंक सिंह से पूछताछ के बाद रायपुर फायरिंग कांड समेत कई अन्य मामलों में बड़े खुलासे हो सकते हैं। साथ ही, उसके नेटवर्क, मददगारों और फंडिंग से जुड़े लोगों पर भी शिकंजा कसने की योजना बनाई गई है।

.

Recent Stories