रायपुर : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज की वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश के 50 ब्लॉक में मतदान हो रहा है. वोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी. 53 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तो वहीं बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आखिरी राउंड की वोटिंग में 30 हजार 900 पंच, 3 हजार 802 सरपंच,1 हजार 122 जनपद सदस्य और 143 जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण की वोटिंग में 26 लाख 37 हजार 306 पुरुष, 26 लाख 19 हजार महिला और 65 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ मतदान करेंगे. मतदान के बाद सीएम जशपुर जिला मुख्यालय आएंगे. फिर सड़क मार्ग से सोगड़ा आश्रम जाएंगे. स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
सुकमा में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
कड़ी सुरक्षा के बीच जगरगुंडा में मतदान शुरू हो गया है. फोर्स के जवान पोलिंग बूथ पर तैनात हैं. जवान इलाके की सर्चिंग भी कर रहे है. मतदान केंद्रों में भी सख्त निगरानी है.