Tuesday, December 9, 2025

8 टन वजनी रोलर में फंसा मजदूर, 2 बेटियों के सिर से उठा बाप का साया

दुर्ग। भिलाई स्थित BSP में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई. कन्वेयर बेल्ट में फंसने के कारण BSP ठेका श्रमिक की मौत हुई है. 8 टन वजनी रोलर में श्रमिक फंस गया था, जिससे उसकी सांसें उखड़ गई.

मिली जानकारी के मुताबिक सिंटर प्लांट-2 में हादसा हुआ है. प्रबंधन ने मजदूर की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिया है. ठेकेदार ने मुआवजा के रूप में 2 लाख का चेक और 61 हजार नगद अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए प्रदान किया गया.

मृतक मूल रूप से ओडिशा का निवासी था. भिलाई में आर्य नगर कोहका में निवासरत था. सीनियर पार्षद वशिष्ठ ने मृतक के पैतृक गांव बेलपहाड़ जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई है.

.

Recent Stories