कोरबा। हरदीबाजार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 17 अगस्त का है, जब नशे की हालत में आरोपियों ने रोशन प्रजापति पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपियों में सोमवार सिंह देव, उसका बेटा पृथ्वी सिंह देव और भतीजा शुभम गांगुली शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से हथियार जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।