Sunday, July 27, 2025

ननकी राम कंवर की वायरल तस्वीर बनी विवाद की जड़, नोटिस से भड़की राजनीति

कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में राज्यपाल रमेन डेका के प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर की राज्यपाल से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला गरमाता जा रहा है। इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, जिस पर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा– “मैं कलेक्टर का नौकर नहीं हूं। न ही कोई मातहत अधिकारी मुझे इस तरह का कोई निर्देश देने का हक रखता है।”

विधानसभा परिसर में भी यह मुद्दा गूंजा। नेता प्रतिपक्ष  ने नोटिस की भाषा और शब्दावली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ, उस पर जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया बिल्कुल सही थी।

नेता प्रतिपक्ष  ने कहा, “कलेक्टर को अपने अधिकार क्षेत्र की सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। अफसर अपनी मर्यादा से बाहर जाकर ऐसे आदेश न दें।

.

Recent Stories