Monday, December 8, 2025

कोरबा: नकाबपोश बदमाशों ने युवक से की लूट, ATM ले जाकर निकाले पैसे – 4 दिन बाद भी आरोपी फरार

कोरबा में नकाब पहने बदमाशों ने लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 10 नवंबर की रात ढोढ़ीपारा स्वागत गेट के पास हुई, जहां 4-5 अज्ञात युवकों ने महेश्वर साहू को रोककर बेरहमी से पीटा और उसका मोबाइल पासवर्ड खुलवाकर ATM ले जाकर पैसे निकलवाए। बदमाश मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।

मारपीट में पीड़ित के गाल, नाक और सिर में चोटें आईं। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं 115(2), 126(2), 296, 3(5), 304(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़ित का कहना है कि बदमाश नशे में थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के 4 दिन बाद भी आरोपी नहीं पकड़े जाने पर पीड़ित ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस आरोपियों की तलाश जारी है।

.

Recent Stories