Korba Incident , कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें वन विभाग के पसान रेंजर मनीष सिंह और उनके वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दोनों अधिकारी पिपरिया क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों को सतर्क करने के मिशन से लौट रहे थे।
हमर राज पार्टी नेता पर हमला करने की साजिश नाकाम, कार फूँककर डराने वाले 5 आरोपी हिरासत में
सूत्रों के अनुसार, देर रात पिपरिया गांव के पास हाथियों का झुंड पहुंचने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही रेंजर मनीष सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को घरों से बाहर न निकलने, हाथियों से दूरी बनाए रखने और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की सख्त हिदायत दी। वहीं, हाथी मित्र दल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए झुंड को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ दिया।
इसी दौरान अलर्ट समाप्त होने के बाद रेंजर और चालक सुबह करीब 3 बजे स्कॉर्पियो से पसान लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे में रेंजर मनीष सिंह के सीने, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं चालक को भी कई जगह चोटें लगी हैं। घटना होते ही आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत मदद की और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसान पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पसान पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर वाहन को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा वाहन के तेज रफ्तार और अचानक मोड़ पर फिसलने के कारण हुआ।


