बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान 9वीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर 12वीं के एक छात्र की जमकर पिटाई की, फिर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने वाले छात्र के दोस्त को भी चाकू मार दिया।
बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। इस हमले में घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।