अमृतसर.खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इशारों-इशारों में धमकी दी है। अमृतपाल ने सोमवार को पंजाब के मोगा जिले के बुधसिंह वाला गांव में कहा- जो हश्र इंदिरा गांधी का हुआ, वही अमित शाह का भी होगा। अमृतपाल पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की बरसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। वह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है, जिसे दीप सिद्धू ने ही बनाया था।
दरअसल, अमित शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हमारी नजर है। अमृतपाल से शाह के बयान को लेकर सवाल किया गया था। इस पर अमृतपाल ने कहा कि शाह को कह दो कि पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है। जो करना है कर ले। हम अपना राज मांग रहे हैं, किसी दूसरे का नहीं।
500 साल से हमारे पूर्वजों ने इस धरती पर अपना खून बहाया है। कुर्बानी देने वाले इतने लोग हैं कि हम उंगलियों पर नहीं गिना सकते। इस धरती के दावेदार हम हैं। इस दावे से हमें कोई पीछे नहीं हटा सकता। न इंदिरा हटा सकी थी और न ही मोदी या अमित शाह हटा सकता है। दुनिया भर की फौजें आ जाएं, हम मरते मर जाएंगे, लेकिन अपना दावा नहीं छोड़ेंगे।