Sunday, December 7, 2025

Karur Accident : विजय के कार्यक्रम में चीख-पुकार: लाखों की भीड़, भगदड़ में 40 की मौत; पुलिस ने आयोजकों पर दर्ज किया केस

करूर (तमिलनाडु): तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली शनिवार को एक भयानक त्रासदी में बदल गई, जहां भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 95 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे (आठ या दस की अलग-अलग रिपोर्ट) शामिल हैं, जिसने इस घटना को और भी दर्दनाक बना दिया है।

Karur Stampede : तमिलनाडु भगदड़: 39 मौतों पर फूटा गुस्सा, विजय के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी

बच्ची के खोने की अफवाह और बेकाबू भीड़

भगदड़ की मुख्य वजहों में से एक है भीड़ का बेकाबू होना और एक 9 साल की बच्ची के लापता होने की खबर।

  • अफवाह ने बिगाड़ी स्थिति: बताया जा रहा है कि जब विजय भाषण दे रहे थे, तभी मंच के पास यह खबर फैली कि एक 9 साल की बच्ची भीड़ में कहीं खो गई है। इस खबर के फैलते ही बच्ची को ढूंढने के लिए लोग एक ही दिशा में दौड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई और पहले से ही भारी भीड़ बेकाबू हो गई।
  • विजय ने भी की थी अपील: एक्टर विजय ने स्वयं मंच से पुलिस और कार्यकर्ताओं से बच्ची को ढूंढने में मदद करने की अपील की थी, जिसने लापता होने की खबर को बल दिया।
  • बिजली गुल होने से बढ़ा कोहराम: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैली समाप्त होने के तुरंत बाद बिजली गुल हो गई, जिससे अंधेरे में भगदड़ और बढ़ गई।

अव्यवस्था और घंटों की देरी मुख्य कारण

प्रशासनिक और आयोजकों की तरफ से की गई भारी चूक इस त्रासदी का मुख्य कारण बनी:

  • क्षमता से अधिक भीड़: पुलिस के अनुसार, रैली के लिए आयोजकों ने लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन विजय की एक झलक पाने के लिए लगभग 27,000 से 50,000 लोग जमा हो गए थे।
  • 7 घंटे की देरी: विजय को दोपहर 12:45 बजे आना था, लेकिन वह शाम 7:40 बजे पहुंचे। घंटों के इंतजार में लोग धूप और गर्मी से बेहाल हो गए थे, उनके पास पर्याप्त पानी और भोजन भी नहीं था, जिसके चलते कई लोग बेहोश होने लगे।
  • संकीर्ण जगह और कुप्रबंधन: रैली संकरी सड़क पर आयोजित की गई थी, जहां पर्याप्त एंट्री और एग्जिट गेट नहीं थे, और न ही भीड़ को नियंत्रित करने के समुचित इंतजाम थे।

सरकार और विजय का ऐलान

  • न्यायिक जांच शुरू: तमिलनाडु सरकार ने हादसे की गहन जांच के लिए रिटायर्ड न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है।
  • मुआवजे का ऐलान: तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹1 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, टीवीके प्रमुख विजय ने मृतकों के परिवारों को ₹20-20 लाख और घायलों को ₹1-1 लाख देने की घोषणा की है।
  • FIR दर्ज: पुलिस ने भगदड़ के संबंध में पार्टी के नेताओं आनंद और निर्मल कुमार सहित आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
.

Recent Stories