Monday, December 8, 2025

Kanker News: खाने की तलाश में पेड़ पर चढ़ा भालू, मची अफरा-तफरी, नीचे उतारने जुटी वन विभाग की टीम

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के गढ़िया पहाड़ से लगे निर्माणाधीन बाई पासमार्ग पर सुबह 10 बजे उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब एक भालू पेड़ पर चढ़ गया। इसे देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बाई पास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही से डरा भालू खुद को बचाने पेड़ का सहारा ले लिया। भालू के पेड़ पर चढ़ने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच भालू को पेड़ से उतारने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि भालू भोजन की तलाश में निकला था।
शहर में भोजन पानी की तलाश में निकलने वाले भालुओं की आवाजाही पर वन विभाग अंकुश नहीं लगा पा रही है। यह पहली बार नहीं है जब वन्‍य जीव शहर में नजर आएं हैं। इससे पहले भी जंगली जानवरों के शहर में आने की घटनाएं हो चुकी है।
.

Recent Stories