Kandhamal Naxal Operation : ओड़िशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का एक बड़ा और निर्णायक ऑपरेशन अंजाम दिया है। इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी (CC) मेंबर गणेश उईके सहित कुल 6 नक्सली मारे गए, जिनमें 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को कंधमाल जिले के घने जंगलों में शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर डीआरजी, कोबरा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मंगलवार देर रात से शुरू हुई यह कार्रवाई बुधवार सुबह मुठभेड़ में तब्दील हो गई।
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। कई घंटे तक चली गोलीबारी के बाद जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में कुख्यात सीसी मेंबर गणेश उईके और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) बारी उर्फ राकेश शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहे थे।
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से आधुनिक हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद, वॉकी-टॉकी, नक्सली साहित्य और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये नक्सली हाल के दिनों में बड़े हमले की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
जगदलपुर और कंधमाल क्षेत्र में इस ऑपरेशन को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गणेश उईके के मारे जाने से नक्सली संगठन की कमर टूटेगी और उनके नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचेगा। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।


