Tuesday, July 29, 2025

सेवा की राह पर चल रहे कमला नेहरू कॉलेज के छात्र “JP” बने छत्तीसगढ़ के “सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक”

कोरबा. राष्ट्रीय सेवा योजना की छांव तले सेवा की राह पर चल रहे स्वयंसेवक जयप्रकाश ने छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का सम्मान प्राप्त किया है। उन्हें यह सम्मान गोदग्राम के कुपोषित बच्चों की सेहत संवारने में मदद, रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान, मतदान व टीकाकरण में जन-जागरुकता के अलावा युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने जैसे अनेक अनुकरणीय कार्यों के लिए दिया गया है। उन्हें एनएसएस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने पुरस्कृत किया।यह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह दुर्ग के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हरिया में 3 फरवरी को आयोजित हुआ था। एनएसएस के राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केएल वर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुणा पल्टा, उच्च शिक्षा  आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा ने शिरकत की। इन्होंने सत्र 2021-22 के लिए जयप्रकाश को दस हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वायके तिवारी मंच पर उपस्थित रहे। केएन कॉलेज में एमलिब के छात्र व एनएसएस इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल लगातार चार वर्षों से गोदग्राम पाली, सोनपुरी, कॉलेज व अन्य स्थानों पर फिट इंडिया, जल संरक्षण, सिंगल यूज  प्लास्टिक संग्रहण, बाल शिक्षा व संरक्षण,  सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति,  मतदाता जागरूकता,  बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने जागरुकता का प्रयास कर रहे। इसके अलावा ग्राम पाली व अपने निवास स्थान गेरवाघाट के बच्चों को नियमित शिक्षा प्रदान करने में योगदान दे रहे हैं। कोविडकाल में लॉकडाउन के नियमों का पालन,  मास्क वितरण, टीकाकरण प्रारंभ होने पर नुक्कड़ नाटक,  रैली,  प्रेरक गीतों के माध्यमों से लोगों को जागरुक करने जैसे अनेक सराहनीय कार्य किए।

जयप्रकाश के अनेक अनुकरणीय कार्य, KN कॉलेज 6वीं बार पुरस्कृत
प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कमला नेहरू कॉलेज के गोदग्राम पाली में कुपोषण से जूझने वाले दो बच्चों को गोद लिया था। उन्हें एक साल तक सतत पोषण आहार पहुंचाने, बच्चों के देखरेख करते हुए उनको कुपोषण से बाहर लाने में जयप्रकाश ने अहम योगदान दे रहे हैं। इसी तरह पाली के ही प्राथमिक विद्यालय में गांधी औषधीय उद्यान का निर्माण करने में भी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने अहम भूमिका निभाई। इस उद्यान के लिए भी स्वयंसेवक जयप्रकाश सतत जुटे रहे। इस तरह के सेवा के अनेक महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते आ रहे जयप्रकाश को उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी व गोविंद माधव उपाध्याय के सतत प्रयासों से महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को छठवीं बार राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

महाविद्यालय समिति के पदाधिकारियों व प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन
वरिष्ठ स्वयसेवक जयप्रकाश पटेल ने अब तक 5 इकाई शिविर, दो राज्य स्तरीय शिविर, एक राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता कर सहनशीलता, त्याग व समर्पण का परिचय दिया व समाज की निष्ठापूर्वक सेवा करते हुए महाविद्यालय को गौरवांन्वित कर रहे हैं। पुरस्कार प्राप्त कर लौटे जयप्रकाश ने शनिवार को महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, सचिव सुरेंद्र लाम्बा व प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते पदाधिकारियों समेत महाविद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

.

Recent Stories