Thursday, August 7, 2025

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड: मुठभेड़ में दो शूटर ढेर, पुलिस-एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

सीतापुर।’ करीब पांच महीने बाद महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार सुबह पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो हत्यारोपितों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें घायलावस्था में सीएचसी पिसावां ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि 8 मार्च 2025 को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की सीतापुर-बरेली हाईवे पर हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें चार गोलियां लगी थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

इस हत्याकांड ने प्रदेशभर में संताप और आक्रोश फैला दिया था। पत्रकार संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया था।

अब इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दावा किया है कि राघवेंद्र की हत्या में शामिल मुख्य शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है।

.

Recent Stories