मुंबई। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में अपनी 5जी सेवाओं (5G Services) की घोषणा की है. जियो ने 6 जनवरी को चार और शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की. ये शहर हैं ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी. इस लॉन्च के साथ अब कुल 75 शहरों और कस्बों में जियो 5G नेटवर्क दे रहा है. भारत में 5G के अक्टूबर लॉन्च के बाद से देश में Jio True 5G किन-किन शहरों में मौजूद है, उसकी लिस्ट हम यहां दे रहे है.रिलायंस जियो का कहना है कि उन्होंने अभी तक देश के 72 शहरों में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. इन शहरों में ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना तो ऐसे शहर हैं, जहां 5जी टेलीकॉम सेवा शुरू करने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है. इन शहरों की सूची रिलायंस जियो की वेबसाइट या ऐप पर देखी जा सकती है.


