Monday, December 8, 2025

घंटो बाधित रही Jio की सर्विस, यूजर्स को हुई भारी परेशानी

नई दिल्ली। जानकारी मिली है कि रिलायंस जियो की सर्विसेज आज यानी 28 दिसंबर को कुछ समय तक बाधित रही। इसकी वजह से लोगों के इंटरनेट चलाने, किसी को कॉल करने यहां तक की मोबाइल नेटवर्क की मदद से वाट्सऐप जैसे ऐप चलाने में समस्या आ रही थी। इतना ही इसकी फाइबर सेवा भी पूरे देश में बाधित रही है। लोगों ने इसके लिए भी शिकायत की है।

ट्विटर पर मिली शिकायत

कई यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी कि उनका जियो नेटवर्क नहीं काम कर रहा। जहां मोबाइल नेटवर्क में समस्या हो रही है, वहीं फाइबर को लेकर भी कई शिकायतें आई हैं। हम यहा कुछ स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर रहे हैं, जो आपको पूरा मामला समझने में मदद करेगा।

.

Recent Stories