Thursday, September 19, 2024

धमतरी और अंबिकापुर में लॉन्च किया गया Jio True 5G Service, महज 18 दिनों में CG के 8 शहरों में शुरू हुई सेवा

रायपुर. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी सेवा (Jio True 5G Service) लॉन्च की. इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा (Jio True 5G Service) लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. मात्र 18 दिनों में छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है.

अंबिकापुर और धमतरी के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा. जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे. जियो राज्य में सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं और दो तिहाई बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी है. जियो ट्रू 5जी के लॉन्च होने से ग्राहकों को विश्वस्तरीय, बेहतरीन टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा.

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि ”34 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू 5जी जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है. बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉंन्च करने का रिकॉर्ड कायम किया है. हमे खुशी है कि आज हम अंबिकापुर और धमतरी में भी जियो ट्रू 5जी सेवा (Jio True 5G Service) शुरू कर रहे हैं. हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू 5जी से जुड़ जाएगा.”

.

Related Posts

Comments

Recent Stories