Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन और जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस युवक को 61 दिन पहले पुलिस ने मृत घोषित कर दिया था और जिसके कथित मर्डर केस में उसके तीन दोस्त जेल भेज दिए गए थे, वही युवक अचानक जिंदा हालत में थाने पहुंच गया। थाने में युवक को सामने देख पुलिसकर्मी भी कुछ देर तक हैरान रह गए।
FASTag Update : सड़क परिवहन मंत्रालय की नई योजना, FASTag बनेगा मल्टी-पेमेंट सिस्टम
मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। युवक ने थाने पहुंचकर साफ कहा कि उसकी हत्या नहीं हुई थी और वह पूरी तरह जिंदा है। उसने बताया कि वह रोजगार की तलाश में झारखंड चला गया था, जहां मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसके लापता होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ऐसे ‘मरा’ घोषित हुआ युवक
पुलिस को कुछ समय बाद एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली, जिसकी पहचान जल्दबाजी में लापता युवक के रूप में कर दी गई। प्रारंभिक जांच और कुछ संदेहास्पद तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मान लिया। इसके बाद युवक के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उन पर हत्या का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले को सुलझा हुआ मानते हुए केस भी लगभग बंद कर दिया था। लेकिन 61 दिन बाद जब वही युवक जिंदा थाने पहुंचा, तो पूरी कहानी ही पलट गई।
युवक ने क्या बताया
थाने में दिए बयान में युवक ने कहा कि वह बिना किसी को बताए झारखंड मजदूरी करने चला गया था। वहां मोबाइल बंद हो जाने और संपर्क न हो पाने की वजह से परिवार से बात नहीं हो सकी। उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उसे मृत घोषित कर दिया गया है और उसके दोस्तों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।


