Thursday, September 19, 2024

‘तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा जम्मू-कश्मीर…’, श्रीनगर में PM मोदी बोले- पहली बार दहशतगर्दी के साये के बिना हुई वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly elections) के लिए पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग बुधवार को संपन्न हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को होगी। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में रैली को संबोधित कर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है। उन्होंने यहां के राजनीतिक खानदानों पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं, लेकिन अब यह 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था। तब मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से, दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories