नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ईशान किशन ने बल्ले से आग उगलते हुए झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ केवल 49 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और 10 छक्के लगाए। किशन की आक्रामक पारी के दम पर झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर इतिहास रच दिया।
फाइनल जीत के बाद मैच के हीरो ईशान किशन ने भारतीय टीम से बाहर रहने पर अपनी भावनाएं साझा की। किशन ने कहा, “बुरा लगा क्योंकि मैं बेहतर कर रहा था। टीम से बाहर रहना मेरे लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करना ही मेरा लक्ष्य है।”
ईशान किशन को 2023 से राष्ट्रीय टीम से बाहर रखा गया है। उनकी इस शानदार पारी ने चयनकर्ताओं और क्रिकेट जगत का ध्यान फिर से अपनी ओर खींचा है। अब सवाल यह है कि क्या किशन की इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलेगा।


