IPS Dangi’s wife रायपुर। यौन शोषण के आरोपों में घिरे सीनियर आईपीएस रतनलाल डांगी के मामले में नया खुलासा सामने आया है। आरोप लगाने वाली महिला ने खुद को ब्यूटीशियन बताकर डांगी की पत्नी से नजदीकी बनाई और धोखे से उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं।
Bemetra Accident : छत्तीसगढ़ शराबी ड्राइवर ने पांच को कुचला, एक की मौके पर मौत, चार की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब डांगी सरगुजा में आईजी पदस्थ थे। महिला ने ब्यूटी सर्विस के नाम पर घर में प्रवेश किया और पत्नी का भरोसा जीतकर फोटो खींचे। इसके बाद उन्होंने इन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
दिवंगत नेता बनवारीलाल अग्रवाल की तेरहवीं में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
आईपीएस रतनलाल डांगी ने प्रदेश के डीजीपी को 14 बिंदुओं का पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। डांगी का कहना है कि यह मामला ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है, और आरोप लगाने वाली महिला लंबे समय से उन्हें निशाना बना रही थी।
इस मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है और जांच अभी जारी है।


