Tuesday, December 9, 2025

iPhone, MacBook और iPad सहित कई ऐपल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट, लाइव हुई क्रोमा सेल

नई दिल्ली,क्रोमा सेल 28 जुलाई से लाइव हो गई है। क्रोमा आईफोन 13, वॉच सीरीज 7, आईपैड, मैकबुक जैसे कई ऐपल प्रो़डक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है। बता दें कि क्रोमा एवरीथिंग ऐपल सेल कल से ही Croma. com पर लाइव है, जो 31 जुलाई तक चलेगी।

  • इस सेल के तहत रिटेलर लोकप्रिय ऐपल प्रोडक्ट्स की खरीद पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रहा है।
  • इसके साथ आईफोन, आईपैड, मैकबुक और वॉच के अलावा क्रोमा एपल एक्सेसरीज पर भी अच्छा डिस्काउंट दे रही है।
  • इस छूट के अलावा, क्रोमा ने ऐपल प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट के लिए HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है। आइये जानते हैं कि क्रोमा एवरीथिंग ऐप्पल सेल के तहत आप किस तरह की डील का लाभ उठा सकते हैं।

Apple iPhone 13

  • इस सेल में लेटेस्ट iPhone 13 का बेस वेरिएंट 70,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, iPhone 13 के 256GB वेरिएंट को Croma.com पर 79,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा, कस्टमर्स HDFC क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।
.

Recent Stories