Friday, April 18, 2025

iPhone India Plant News: सरकार ने इस राज्य में iPhone प्लांट को दी मंजूरी, जल्द मिलेंगे मेड-इन-इंडिया आईफोन

अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव से भारत को काफी फायदा हो रहा है। मेड-इन-इंडिया आईफोन पहले ही बाजार में आ चुके हैं, अब इनकी हिस्सेदारी और बढ़ने वाली है। इसकी वजह यह है कि भारत में एक और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगने जा रहा है, जहां ऐपल के आईफोन बनाए जाएंगे। इसके लिए एक बेहद अहम मंजूरी भी दी गई है।रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के लिए आईफोन सहित अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन कर्नाटक में एक बड़ा प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी 967.91 मिलियन डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ रुपए का भारी निवेश करने जा रही है। फॉक्सकॉन के इस निवेश को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।

सरकार का कहना है कि फॉक्सकॉन के इस प्लांट से 50 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे। फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का दुनिया का सबसे बड़ा अनुबंध निर्माता है। ताइवान की कंपनी लंबे समय से संभावित प्लांट के लिए कर्नाटक सरकार से बातचीत कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी तरफ से निवेश को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

नया प्लांट इतना बड़ा होगा

इससे पहले खबर में बताया गया था कि फॉक्सकॉन कर्नाटक राज्य में बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास 300 एकड़ में प्लांट लगाने जा रही है। यह प्लांट फॉक्सकॉन की फ्लैगशिप यूनिट हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी द्वारा लगाया जाएगा। फॉक्सकॉन की यह सब्सिडियरी ऐपल के लिए आईफोन बनाती है।

iPhone India Plant News
.

Recent Stories