Tuesday, December 9, 2025

भारत-अमेरिका संबंधों पर खतरा, आरओ खन्ना ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर सांसद और भारतीय मूल के नेता आरओ खन्ना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप अपनी नोबेल शांति पुरस्कार की महत्वाकांक्षा के चलते भारत-अमेरिका के दशकों पुराने रिश्तों को कमजोर कर रहे हैं।

यूएस-इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष खन्ना ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच पिछले 30 सालों से किए गए प्रयासों पर पानी फिर रहा है।

खन्ना ने चेतावनी दी कि इस टैरिफ से भारत के चमड़ा और कपड़ा निर्यात को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, अमेरिकी कारोबार को भी इससे झटका लगा है, क्योंकि भारत में अमेरिकी निर्यात पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध न सिर्फ दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह रणनीतिक साझेदारी भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन ट्रंप की नीतियां इस रिश्ते को गहरी चोट पहुंचा रही हैं।

.

Recent Stories