IndiGo Flights , रायपुर। देशभर में लगातार जारी इंडिगो (IndiGo) संकट का असर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी दिखाई दिया। रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए निर्धारित इंडिगो की कुल 4 फ्लाइट्स को अचानक रद्द कर दिया गया। सुबह से ही यात्रियों में हलचल मची रही और एयरपोर्ट पर कई लोग फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी के बाद परेशान नजर आए।
कौन-कौन सी फ्लाइट हुई रद्द?
एयर पोर्ट सूत्रों के अनुसार, जिन 4 फ्लाइट्स को आज कैंसिल किया गया, उनमें शामिल हैं—
-
रायपुर से मुंबई जाने वाली एक उड़ान
-
रायपुर से दिल्ली जाने वाली एक उड़ान
-
हैदराबाद से रायपुर आने वाली एक फ्लाइट
-
रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली एक फ्लाइट
इन सभी उड़ानों की बुकिंग पहले से फुल थी, जिसके चलते कैंसिलेशन से यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना सुबह-सुबह मिलने से यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा—
-
बिजनेस मीटिंग्स मिस हो गईं
-
मेडिकल अपॉइंटमेंट्स प्रभावित हुए
-
दूसरी एयरलाइन की टिकटें महंगी होने के कारण आर्थिक बोझ बढ़ा
-
कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हालात की शिकायत करते हुए एयरलाइन के प्रति नाराजगी जताई है।
एयरलाइन ने कहा—‘ऑपरेशनल कारण’
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। हालांकि एयरलाइन ने स्पष्ट नहीं किया कि यह समस्या क्रू की कमी, तकनीकी मुद्दों या आंतरिक संचालन के कारण आई है।
लगातार बढ़ रहा इंडिगो का संकट
पिछले एक हफ्ते में इंडिगो ने देशभर में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द की हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में भी उड़ानों की भारी अव्यवस्था देखने को मिली है। DGCA एयरलाइन से लगातार रिपोर्ट मांग रहा है।
केंद्र सरकार भी तैयार सख्त कार्रवाई के लिए
इंडिगो की लगातार गड़बड़ियों के बाद केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि—
-
इंडिगो की उड़ानों में कटौती की जा सकती है
-
स्लॉट जब्त किए जा सकते हैं
-
भारी जुर्माना लगाने की तैयारी है
-
कंपनी के शीर्ष प्रबंधन से जवाब तलब किया जा रहा है
सरकार ने साफ कर दिया है कि यात्रियों की परेशानी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
रायपुर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट
रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि इंडिगो की ओर से सूचना मिलने पर यात्रियों को अपडेट किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले उड़ान का स्टेटस चेक करने की अपील की है।


