IndiGo Flight , नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo इन दिनों गंभीर परिचालन संकट का सामना कर रही है। लगातार उड़ानें रद्द होने, देरी और तकनीकी खामियों की शिकायतों के बीच अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ा एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइन से जुड़े चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Fake CA : डॉक्टर, अधिकारी और कारोबारियों को ठगने वाला फर्जी CA गिरफ्तार
लापरवाही का आरोप, DGCA हुआ सख्त
DGCA के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि इन इंस्पेक्टरों की ओर से IndiGo के संचालन निरीक्षण (Inspection) और मॉनिटरिंग को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई। नियामक संस्था का कहना है कि निरीक्षण रिपोर्टों की समीक्षा, विमान संचालन की निगरानी और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर कई खामियां पाई गईं।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में IndiGo के बेड़े में बढ़ते तकनीकी इश्यू, क्रू की कमी और फ्लाइट कैंसिलेशन की स्थितियों को देखते हुए DGCA ने एयरलाइन की कई प्रक्रियाओं का ऑडिट किया। इसी दौरान निगरानी टीम की जिम्मेदारी निभाने वाले फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों की भूमिका पर भी सवाल उठे।
DGCA ने दी सख्त चेतावनी
DGCA ने स्पष्ट किया है कि एयरलाइन की मॉनिटरिंग में किसी भी स्तर की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विमानन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भविष्योन्मुखी कदम उठाए जा रहे हैं।
IndiGo पर दबाव बढ़ा
बीते कुछ दिनों में IndiGo को हजारों यात्रियों की नाराजगी झेलनी पड़ी है। क्रू की अचानक कमी, स्टाफ प्रबंधन की समस्याएं और परिचालन खामियों के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं। DGCA की इस कार्रवाई के बाद एयरलाइन पर हालात सुधारने का दबाव और बढ़ गया है।
अगले कदम क्या होंगे?
DGCA अब suspended इंस्पेक्टरों की जगह नए अधिकारियों की नियुक्ति करेगा और एयरलाइन के संचालन की दोबारा गहन जांच की जाएगी। यदि इंडिगो के संचालन में कोई प्रणालीगत (systemic) खामी पाई जाती है, तो आगे और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।


