Monday, December 8, 2025

Indian Air Force : एयर शो में भारतीय वायुसेना को बड़ा नुकसान

Indian Air Force , दुबई। दुबई एयर शो के दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से जुड़ा एक बड़ा हादसा सामने आया है। अल मकतूम एयरपोर्ट पर आयोजित एयर शो में शुक्रवार को एक डेमो फ्लाइट के दौरान तेजस फाइटर जेट अचानक क्रैश हो गया। हादसा भारतीय समयानुसार लगभग 3:40 बजे हुआ।

Bilaspur liquor party viral video : वायरल वीडियो, चौकी में शराब और धमकी, बिलासपुर पुलिस में जांच की मांग

दुर्घटना में विमान उड़ा रहे भारतीय वायुसेना के पायलट की मौत हो गई। एयर शो में मौजूद अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और मीडिया के सामने हुए इस हादसे से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।

तेजस ने जैसे ही आसमान में टेकऑफ किया, अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेजस ने सामान्य तरीके से उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी के संकेत दिखने लगे। विमान ने अचानक नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में जमीन की ओर गिर गया। टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और वहां धुआं फैल गया।

एयर शो में मौजूद सुरक्षा दल और दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।

भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि की

भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस दुर्घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया—

दुबई प्रशासन और भारतीय अधिकारी मौके पर मौजूद

हादसे के बाद दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी और भारतीय दूतावास के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एयर शो के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

दुबई पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और मलबा हटाने तथा ब्लैक बॉक्स निकालने का काम जारी है।

तेजस की पहली अंतरराष्ट्रीय क्रैश घटना

यह तेजस फाइटर जेट से जुड़ी पहली अंतरराष्ट्रीय दुर्घटना मानी जा रही है। भारत द्वारा विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने विश्व स्तर पर अपनी प्रदर्शन क्षमताओं के कारण पहचान बनाई थी और इस बार दुबई एयर शो में इसकी उन्नत उड़ान क्षमताओं का प्रदर्शन होना था।

भारत में शोक और चिंता का माहौल

तेजस क्रैश और पायलट की मौत की खबर के बाद भारत में रक्षा विशेषज्ञों और आम नागरिकों में गहरा शोक है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का दौर जारी है।

वहीं रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वायुसेना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तकनीकी दोष और जिम्मेदारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी की जाएगी।

यह दुखद हादसा भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, और अब सबकी निगाहें वायुसेना द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर टिकी होंगी।

.

Recent Stories